आईजी ने ली समीक्षा बैठक : सुशासन तिहार के तहत अवैध शराब, नशा, लंबित मामलों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

रायपुर के सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त रोक लगाने और आबकारी एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में पुलिस मित्र बनाए जाने की बात कही गई, ताकि आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।

आईजी श्री मिश्रा ने वर्षभर से लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाकर शीघ्र चालान पेश करने और नए आपराधिक कानूनों के तहत 60 से 90 दिन के भीतर चालान प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

पुलिस बल के समुचित उपयोग और अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया गया।

नशे के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए नारकोटिक्स एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से गाड़ी चलाने वालों, बिना हेलमेट, अवैध पार्किंग आदि के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

मालवाहक वाहनों की नियमित मीटिंग सुनिश्चित करने तथा जहां अब तक बैठक नहीं हुई है वहां जल्द से जल्द मीटिंग कराने के निर्देश भी बैठक में शामिल रहे। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts