जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम नौरंगपुर में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

समाचार

समाधान शिविर में जनसमस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण

सुशासन तिहार में श्रीमती उषा कुमारी गवेल के आवेदन का हुआ त्वरित निराकरण मिला मोटराइज्ड ट्राईसायकल

सक्ती, 24 मई 2025// सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थलों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम नौरंगपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्राम नौरंगपुर कलस्टर से कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 38 आवेदनो का निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जा रहा है। शिविर में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन कर अधिकारियों से सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली एवं प्राथमिकता के साथ सभी आवेदनों का निराकण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी गई तथा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया गया। समाधान शिविर मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रीमती उषा कुमारी गवेल को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल और श्री सजन लाल को ट्राइसाइकल का वितरण सहित विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक सामग्रियों का भी वितरण किया। इसके साथ ही अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं को गोदभराई तथा शिशुवती माताओं को पोषण आहार वितरण किया। उक्त शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कविशरण वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रितेश कुमार साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल,श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल सिन्हा, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेन्द्र पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संदीप कश्यप, मालखरौदा तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती बिसाहीन चौहान सहित नौरंगपुर कलस्टर क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी, कर्मचारीगण, स्व सहायता समूहों के सक्रिय महिलाएं उपस्थित थे।

 

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts