




रायपुर में हत्या जैसे गंभीर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां-बेटी का शव उनके घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 55 वर्षीय बिंदा बाई चतुर्वेदी और 40 वर्षीय उषा मनहरे के रूप में हुई है। दोनों के शव घर के अंदर पड़े मिले। खास बात यह है कि शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मौत किसी जहरीली चीज़ के सेवन से हुई हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी बाकी है।
सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। घर से मिले साक्ष्यों को जब्त किया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक हालात को देखते हुए पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
![]()

