मालखरौदा : सचिवों पर कार्रवाई टली, बढ़ी नाराज़गी

 

मालखरौदा क्षेत्र में जुआ प्रकरण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ने हाल ही में दो गांवों में दबिश देकर पंद्रह व्यक्तियों को हिरासत में लिया था, जिनमें ग्राम पंचायत बंदोरा के सचिव राजेश गवेल और ग्राम पंचायत अंडा के सचिव योगेश चंद्रा भी शामिल थे। दोनों को मालखरौदा थाना में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया, किंतु चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई विभागीय कदम नहीं उठाया गया है।

 

लोगों का कहना है कि यह देरी राजनीतिक संरक्षण या आर्थिक दबाव का परिणाम हो सकती है। जनपद पंचायत मालखरौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की निष्क्रियता से आमजन में आक्रोश है और स्थानीय स्तर पर अफसरों की जवाबदेही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता का भरोसा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, वहीं यह मामला क्षेत्र में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts