राजधानी रायपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट, कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

रायपुर : न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित स्पॉ सेंटर के महिला संचालक के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, आईजी अमरेश मिश्रा के द्वारा दिये गये, दिशा निर्देश एवं उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 26.05.25 को रायपुर शहर स्थित संचालित लगभग 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक चेकिंग की गयी।
चेकिंग के दौरान थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर को चेक करने पर वहां आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई, साथ ही पाया गया कि स्पॉ के महिला संचालक द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता है। स्पॉ में कार्य करने वाली लड़कियों ने भी पूछताछ में महिला संचालक द्वारा उनसे जबरन देह व्यापार कराना बताया गया। जिस पर स्पॉ सेंटर के महिला संचालक के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गयाl महिला संचालक फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts