



रायपुर, 29 मई 2025 छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक
निर्णय लेते हुए शनिवार की छुट्टी को समाप्त कर दिया है। इस फैसले से राज्य के सभी सरकारी विभागों, दफ्तरों और संस्थानों में अब सप्ताह में छह दिन कार्य करना अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब सरकारी कर्मचारियों को सोमवार से शनिवार तक दफ्तर आना होगा। यह कदम 5-दिनीय वर्क कल्चर पर सीधी चोट माना जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि “लोकहित और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।” यह नियम आगामी 1 जून 2025 से प्रभाव में आ जाएगा। सौजन्य
![]()

