जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भोथिया में और जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत सकराली में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

समाचार

सुशासन तिहार: समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक, कलेक्टर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि

मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड से हितग्राही हुए लाभान्वित

सक्ती, 29 मई 2025// छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल ‘सुशासन तिहार’ प्रदेश में पारदर्शी, संवेदनशील एवं जवाबदेह प्रशासन की दिशा में एक सशक्त प्रयास सिद्ध हो रहा है। इसके अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भोथिया में और जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत सकराली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत भोथिया में आयोजित समाधान शिविर में विधायक जैजैपुर श्री बालेश्वर साहू, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ग्राम पंचायत भोथिया में आयोजित समाधान शिविर में विधायक जैजैपुर श्री बालेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुशील सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्री आयुष शर्मा, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो शामिल हुए। कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन कर अधिकारियों से सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली एवं प्राथमिकता के साथ सभी आवेदनों का निराकण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही समाधान शिविर मे कलेक्टर ने शिविर मे पहुंचे सभी आवेदकों की मांग और समस्या को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारी को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
आज आयोजित समाधान शिविर मे आमजनों को संबोधित करते हुए विधायक जैजैपुर श्री बालेश्वर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुशील सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने शिविर में आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही सुशासन तिहार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का यह बहुत ही अच्छा अभिनव पहल है। कलेक्टर श्री तोपनो ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। शिविर में विभिन्न हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक सामग्रियों का भी वितरण किया। समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी गई तथा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, जनपद पंचायत जैजैपुर सीईओ सुश्री वर्षारानी चिकनजूरी, जनपद पंचायत डभरा सीईओ श्री सी के आदिले सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts