ट्रैक्टर पलटने से 2 साल के मासूम की मौत….

रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 2 साल के मासूम की जान चली गई। कसडोल गांव के घाटोरिया मंदिर के पास ट्रैक्टर पलटने से तरुण धनवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां अहिल्या धनवार गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

घटना के समय ट्रैक्टर बसंत धनवार चला रहा था, जिसमें वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ सवार था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रैक्टर कसडोल निवासी गणेश साहू का बताया जा रहा है। घटना के बाद तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts