18 किलो गांजा के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार….

रायपुर पुलिस को नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 18 किलो 380 ग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद जावेद शेख (30 वर्ष) और शबनम आरा शेख (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस-वे पर कुछ लोग गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

तलाशी में उनके पास से करीब 2 लाख रुपये कीमत का 18 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ गंज थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, परेश कुमार पांडेय, राजेंद्र कंवर सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस के अनुसार, नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts