ग्राम पंचायत मालखरौदा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

समाचार

सुशासन तिहार 2025:

सक्ती, 17 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत आज जिले के ग्राम पंचायत मालखरौदा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। मालखरौदा में आयोजित शिविर में अण्डा, अण्डी, चिखली, मालखरौदा, जमगहन, किरारी, किरकार, बीरभांठा, कलमी, सिंघरा, चांटीपाली, बेल्हाडीह, नावागांव, परसाडीह, खेमड़ा से कुल 88 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 50 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया। और शेष 38 आवेदनों को निराकृत करने हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। शिविर में विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी दी गई। इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई का कार्य किया गया, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, पेशन स्वीकृति पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराईज ट्राई सायकल वितरण किया गया। समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया।

इस समाधान शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल, जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल,तहसीलदार सक्ती श्री मती बिसाहीन चौहान, नायब तहसीलदार सुश्री झरना कश्यप, विकास विस्तार अधिकारी श्री के. के. बरेठ ,अनुविभागीय अधिकारी श्री ज्ञानिकचंद जांगडे सहित मालखरौदा कलस्टर क्षेत्र के सरपंच/सचिव एवं विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला, कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts