ग्राम पंचायत नरियरा में हर्षोल्लास से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

ग्राम पंचायत नरियरा में संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री सिद्धार्थ के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें त्रिदेव राय सहित ग्राम के अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात ग्रामीणों ने बाबा साहब के आदर्शों और उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए। सरपंच सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया और भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही।

 

त्रिदेव राय ने भी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमें बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को अपनाकर ही हम एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।

 

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसमें देशभक्ति गीतों और बाबा साहब के जीवन पर आधारित नाट्य रूपांतरण ने सभी का मन मोह लिया। अंत में सभी ग्रामवासियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।

 

इस प्रकार, ग्राम नरियरा में डॉ. अंबेडकर जयंती न केवल उत्सव के रूप में मनाई गई, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करने का एक प्रेरणादायी अवसर भी बना।

 

 

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts