कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

 

आज जनदर्शन में कुल 27 आवेदन हुए प्राप्त

 

सक्ती, 16 सितम्बर 2025 // जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनदर्शन में आज तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम मुक्ता निवासी श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने अग्निवीर ट्रेनिंग सेंटर जांजगीर में प्रवेश दिलाने, रहने एवं भोजन की व्यवस्था के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत सक्ती निवासी श्री राजेश कुमार बसोक ने राष्ट्रीय कृत बैंक शाखा सक्ती से ऋण प्रदाय कराने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बहेराडीह निवासी श्री प्यारेलाल चौहान ने ट्राईसाईकिल हेतु आवेदन पत्र के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम दतौद निवासी श्री रामकुमार चंद्रा ने ग्राम दतौद के वार्ड क्रमांक 9 में मेन गली में अवैध बाउंड्री और नींव निर्माण को हटाए जाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी श्री संजय राठौर ने स्व. भरतलाल राठौर के जीपीएफ एवं डाकघर जमा राशि के शीघ्र भुगतान के सबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नंदेली निवासी श्री भास्कर केवट ने नया बिजली कनेक्शन स्थाई मीटर लगवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत सक्ती निवासी श्री मधुसूधन साहू ने बिजली बिल कम करवाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत श्री अजय कुमार देवांगन ने वार्ड नंबर 14 स्थित आवेदक के मकान की छत पर फैले विद्युत तार एवं मीटर हटाए जाने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी श्री रीबन (अध्यक्ष) प्रेम मछुआ सहकारी समिति मर्यादित ने ग्राम पंचायत बेलादुला अधिनस्त शासकीय तालाब को 10 वर्षीय मछली पालन हेतु लीज पट्टे में आवेदक संस्था को प्राप्त है जिसका अनुबंध कराने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सरवानी निवासी श्री रिखी राम साहू ने वृद्धा पेंशन बनवाने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी श्रीमती भगवती कुर्रे ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवास की राशि अन्तिम किस्त प्रदान करने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम गहरीनमुडा निवासी श्री सेतराम यादव ने वृद्धा पेंशन प्रदान करने के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts