



सक्ति -जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच टीम गठित की है। मृतकों की पहचान मनोज कुमार कश्यप और सूरज कुमार यादव के रूप में हुई है, जिनकी तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान सारंगढ़ अस्पताल में मौत हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम बनाई है। यह टीम आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए सतत विवेचना कर रही है।
गठित टीम में बिर्रा थाना प्रभारी जयकुमार साहू समेत जांजगीर, चांपा, बम्हनीडीह और नवागढ़ थानों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
![]()

