महानदी से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते दस वाहन किए गए जप्त

जिले में अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर जिला प्रशासन हुई सख्त

 

सक्ती 20 जून 2025/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर सख्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी श्री के. के. बंजारे के मार्गदर्शन में पुलिस एवं खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा विगत् दो दिवस में तहसील हसौद क्षेत्र के ग्राम करही, मिरौनी एवं डोटमा क्षेत्र में महानदी से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए 09 टेक्टर एवं ग्राम मरघट्टी में महानदी से खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक जे.सी.बी. इस प्रकार कुल 10 वाहन जप्त किया जा कर थाना हसौद के सुपूदर्गी में रखा गया है। अवैध उत्खनन व परिवहन के प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा एवं कलेक्टर जिला सक्ती के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमले के द्वारा सतत कार्यवाही किया जा रहा है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts