



समाचार
सक्ती 20 जून 2025/ ‘‘योगा संगम‘‘ एवं ‘‘हरित योग‘‘ की थीम पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सक्ती जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 21 जून 2025 को इंटरनेशनल डे ऑफ योग 2025 के अवसर पर जिला के हर शहर और हर गांव तक योग संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन सक्ती में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल अनुसार सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन एवं सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपकर सुव्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, राजस्व विभाग को कानून व्यवस्था, संपूर्ण तैयारी, लोक निर्माण विभाग को मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कारपेट, सफेद चादर एवं गद्दे इत्यादि की व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल की व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी को स्वल्पाहार की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग (इ.एण्ड एम.) को साउण्ड सिस्टम, आवश्यक इलेक्ट्रानिक व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, उच्च शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस की उपस्थिति सुनिश्चित कराना, शिक्षा विभाग को योग प्रशिक्षक एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति की सुनिश्चितता, परिवहन विभाग को आवश्यक परिवहन व्यवस्था, नगर पालिका परिषद् सक्ती को फायर ब्रिगेड एव टैंकर की व्यवस्था, समुदायिक भवन परिसर की पूर्णत: साफ-सफाई, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को खेल संगठन एव खिलाडियो की उपस्थिति, जनसम्पर्क विभाग को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, आयुष विभाग को कार्यक्रम स्थलों पर योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति, जलपान, काढा, औषधि आदि का स्टाल, वन विभाग को योग अभ्यास पश्चात पौधा/बिज वितरण के लिए आवश्यक व्यवस्था, उद्यानिकी विभाग को मंच की साज-सज्जा, फूलमाला, बूके, इत्यादि का दायित्व सौंपा गया है।
![]()

