



समाचार
सक्ती, 09 सितम्बर 2025 // कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती सीईओ एवं जिला नोडल अधिकारी श्री वासु जैन के निर्देशन में भारत सरकार की महत्वकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के सफल संचालन के लिए 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सात लाईन डिपार्टमेंट, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग के डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 31 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इन ब्लॉक लेवल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विलेज लेवल वालिंटियर्स को ट्रेनिंग दिया जाना है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले आदि सेवा पर्व का उद्देश्य उन चेंज लीडर्स को तैयार करना है, जो अपने ग्राम को सशक्त, जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने के विजन 2030 का एक्शन प्लान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन चेंज लीडर्स को तैयार करने की रूप-रेखा बनाने के साथ-साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई ताकि जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं विभागीय अभिसरण से भारत सरकार की इस वृहद एवं महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो। जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ब्लॉक स्तर के चयानित अधिकारी कर्मचारियों कोे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ताकि आदि कर्मयोगी अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा सके।
![]()

