युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के शिक्षक विहीन तीन हाई स्कूलों में व्याख्याताओं को किया गया पदस्थ

सक्ती 6 जून 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनों के दिशा निर्देशन में सक्ती जिले में 2 और 3 जून 2025 को शालाओ और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए सुव्यवस्थित रूप से काउंसलिंग का आयोजन किया गया। सक्ती जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत काउंसलिंग को लेकर सभी शिक्षकों में भारी उत्साह नजर आया। जिसके तहत अनेक शिक्षक पदांकन आदेश प्राप्त होते ही पदांकित संस्था में कार्यभार ग्रहण करने उत्साहपूर्वक पहुंचे। सक्ती जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत तीन ऐसे हाई स्कूल जो शिक्षक विहीन थे। वहां व्याख्याताओ को पदांकित किया गया है। जिससे शासन का युक्तियुक्तकरण करने का उद्देश्य और बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा सकेगा। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड डभरा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सुखदा में चार और विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मुक्ता में पांच व शासकीय हाई स्कूल सरसडोल में भी 5 व्याख्याताओं को पदांकित किया गया है। जिससे अब इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा सकेगा और क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts