एंकर – सक्ती के राजमहल मे हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है वही मास्टरमाइंड सहित करीब 15 आरोपी फरार है ।

विवो – दरअसल सक्ती के राज महल मे बीते बुधवार को करीब 20 लोग राज महल मे कब्जा करने की नियत से घुस गए थे । आरोपियों ने घुस कर छेड़खानी , तोड़फोड़ ,लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है , पूरे मामले को सक्ती राजमहल मे संपत्ति विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है , सक्ती राजपरिवार के राजा स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह और पत्नी गीता राणा के बीच संपत्ति पर अधिकार और दत्तक पुत्र को लेकर विवाद का मामला अदालत मे है । लेकिन कल अचानक राज महल मे हमले के मास्टरमाइंड राजेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल और अमन जोशी ने करीब 20 लोगों के साथ महल पर हमला कर दिया था । पुलिस ने पूरे मामले मे आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आगे जांच मे और खुलासा होने की बात पुलिस ने कही है ।

 

बाइट – मनीष कुंवर एसडीओपी सक्ति

 

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts