हिस्ट्रीशीटर राजा बैझड़ ने युवक पर किया चाकू से हमला, बुरी तरह पीटा, पुलिस ने FIR दर्ज की।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में टिकरापारा इलाके में हिस्ट्रीशीटर ने चाकूबाजी कर दहशत फैलाई, एक युवक को बुरी तरह पीटा। इसके बाद चाकू से हमला किया। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी नशे का कारोबार भी चला रहा है।

टिकरापारा पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के मुताबिक गोकुल नगर निवासी मोहम्म्द सादिक उर्फ मोना ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। मंगलवार रात करीब 12.30 बजे आंगन बाडी तालाब के पास ब्रिज नगर में वह अपने दोस्त हुसैन, राहुल, आंशु और लक्की के साथ कार में बैठा। उसी समय हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद राशिद अली ऊर्फ राजा बैझड़ पहुंचा। वह नशे में धुत था।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts