



रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एम.डी.एम.ए. ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमे दो नामचीन इवेंट मैनेजर भी शामिल हैं, जो शहर की पार्टियों में मुख्य भूमिका निभाते थे।
दरअसल, गंज थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध एम.डी.एम.ए. मामले की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले। पहले से गिरफ्तार मुख्य आरोपी नाव्या मलिक और अयान परवेज की निशानदेही पर टीम ने विधि अग्रवाल, सोहेल खान, जुनैद अख्तर और ऋषीराज टंडन को हिरासत में लिया।
जांच में सामने आया है कि विधि अग्रवाल और ऋषीराज टंडन शहर के इवेंट मैनेजर हैं और पार्टी कल्चर के जरिए नशे का नेटवर्क फैला रहे थे। जबकि सोहेल खान और जुनैद अख्तर नाव्या मलिक और अयान परवेज के करीबी साथी बताए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले में अब तक मुख्य आरोपी नाव्या मलिक समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों से नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन, नगदी और वाहन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई ड्रग्स नेटवर्क पर करारी चोट मानी जा रही है।
![]()

