रायगढ़ में पति-पत्नी की मिली लाशः जंगल में महिला की गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाने की आशंका…

रायगढ़-रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के जंगल में पति-पत्नी की लाश मिली है, आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, अभी तक घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूंजीपथरा पुलिस माकी जांच कर रही है जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी !

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts