




रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य शासन ने 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वीकृति आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद अधिकारियों के विरुद्ध दी गई है।
इस सूची में तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी, सहित ADO और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। EOW ने इस घोटाले में कुल 36 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें कई पूर्व आईएएस अधिकारी, राजनेता और कारोबारी पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं।
शासन की मंजूरी के बाद अब ईओडब्ल्यू इन अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी, गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्यवाही कर सकेगी। जानकारी के अनुसार, इनमें से कई अधिकारियों से ईओडब्ल्यू पहले ही लंबी पूछताछ कर चुका है।
सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज हो सकती है। शासन का यह निर्णय मामले की जांच को निर्णायक मोड़ पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सौजन्य
![]()

