अवैध संबंध के शक में टंगिया से हमला, भाजपा नेता हेमलाल मिर्चे की हत्या।

राजधानी रायपुर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अवैध संबंध के शक में एक आरोपी ने टंगिया से हमला कर भाजपा नेता की हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी पवन कुमार मिर्चे ने भाजपा समर्थित उपसरपंच हेमलाल मिर्चे पर टंगिया से हमला कर दिया। हमले में सिर और गले पर गंभीर चोट लगने से हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू की। वहीं हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

इस मामले में विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि हत्या की वारदात हुई है। आरोपी पवन कुमार मिर्चे ने अवैध संबंध के शक में हेमलाल मिर्चे की टंगिया मारकर हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts