


सक्ति। नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंटी करप्शन ब्यूरो के राष्ट्रीय प्रभारी एवं छ. ग. प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्रीमान घासी भारद्वाज के मार्गदर्शन और श्रीमान विजय कुमार खूंटे (छ. ग. प्रदेश प्रभारी RTI) के कुशल नेतृत्व पर आज सक्ति जिला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आहूत किया गया था
कार्यनितियों पर चर्चा
जिसमे ब्यूरो के नए कार्यनीति में योजना बद्ध तरीके से कैसे जिले में टीम का विस्तार हो और कैसे आम जनमानस को उनके हक और अधिकार के प्रति जागरूक करें अपराध एवं भ्रष्टाचार के ऊपर अकुश लागे इस पर चर्चा किया गया जिसपर बिलासपुर संभाग प्रभारी श्रीमान डी आर मनहर जी ने सभी संवाद किया
नए सदस्यों का आईडी कार्ड देकर ब्यूरो का कार्यभार सौपना
कार्यक्रम में आए नए पदाधिकारियों को उनके कार्ड वितरण कर उनके जिम्मेदारी के प्रति जानकारी तथा ब्यूरो में रहकर कैसे पीड़ितों का न्याय सुनिश्चित करें इस मुद्दे पर प्रकाश डालते हुऐ विजय कुमार में नवीन पदाधिकारियों का स्वागत किया जिले में ब्यूरो का विस्तार को लेकर कैसे काम करना है इस संबध में जानकारी दिया।
9दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस मानने के संबध विशेष कार्य योजना
आने वाले 9 दिसंबर को जैसे हर वर्ष के भाती इस वर्ष इस कार्यक्रम को सक्ति जिला में सयुक्त रुप से करके के संबध में विशेष चर्चा हुआ अभी पदाधिकारी मिल कर सक्ति जिला में भव्य आयोजन करेंगे जिसमे क्षेत्र के आम जनता को भ्रष्टचार संबंधित जन जागृति अभियान चलाते हुऐ जिसमे भ्रष्टाचार मुक्त देश हो राज्य हो जिले हो पर संदेश देंगे।
![]()

