तालाब में नवजात का शव मिला, इलाके में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।

राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बूढ़ातालाब में रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।स्थानीय लोगों ने जब तालाब के पानी में शव को तैरते देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल नवजात की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के अस्पतालों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है।इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts